प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) भारत की एक प्रमुख समाचार संस्था है।
यह भारत का सबसे बड़ा अभिकरण है। सन १९४९ में भारत के प्रमुख समाचार पत्रों ने मिलकर असोसिएशन प्रेस ऑफ़ इंडिया को खरीद लिया था, क्योकि विदेशी शासन काल से कम कर रही ए. पी. आई न्यूज़ एजेंसी ब्रिटिश समाचार अभिकरण रयूटर (reuter) की भारतीय शाखा मात्र थी। यह स्थिति स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तो समाप्त हो ही जानी थी और भारतीय समाचार पत्र भी भी इसे विदेशी पत्र के अभाव से मुक्त करना चाहते थे। यह समाचार एजेंसी एशिया महाद्वीप के समाचार अभिकरणों में पहला स्थान रखती है। देश भर में इसके १२० कार्यालय कम कर रहे है। रायटर युनाईटेड प्रेस इंटरनेशनल (UPI) और आजांस फ़्रांस प्रेस (AFP) के साथ भी पीटीआई की खबरों का लेन देन का समबन्ध है। पी टी आई की हिंदी समाचार सेवा भी चलती है जिसे "भाषा" कहते है। यह समाचार अभिकरण की फीचर सर्विस भी बड़ी लोकप्रिय है। टेली प्रिन्टर सर्विस के अलावा यह अजेंसी कम्प्यूटर संगणक की सहायता से भी समाचार देती है।
भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसीस्थापना : 27 अगस्त 1947कार्य प्रारंभ : 1-2-1949ग्राहक : 500 समाचार पत्र व बीसीयों विदेशी समाचार समितिअपनी स्वयं की उपग्रह डिलीवरीइनसेट उपग्रह पर एक ट्रांसपोंडर के जरिये समाचार सीधे ग्राहक तकइंटरनेट के जरिये भी समाचारफोटो का अभिलेखागारकरीब 1300 कर्मचारी, जिनमें 350 पत्रकार हैं।देश में 80 कार्यालय व विदेशों के प्रमुख शहरों में संवाददाता.350 स्ट्रिंगर हैं। 20 अंशकालिक संवाददाता200 फोटो स्ट्रिंगरअन्य सेवा : समाचार, फोटो, फीचर का मेलर पैकज, विज्ञापन, आर्थिक, स्टाक स्केंज, PTI-TVसम्बन्ध : AP, एजेंसी, एशिया पल्स इंटरनेशनल, एशियामेट, गुटनिरपेक्ष देशों का समाचार पूल
By-wikipedia
No comments:
Post a Comment