क्या है डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी और कैसे करें तैयारी (What is PHD and preparation for PHD ) –
हम या आपमें से बहुत से लोग हैं, जो पीएचडी करते हैं, पर जो नए छात्र हैं जो पीएचडी करना चाहते हैं उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त नही हो पाती जैसे पीएचडी क्या है, कैसे तैयारी करनी है, क्या योग्यता होनी जरुरी है आदि. तो अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं उसके लिए आपको सर्वप्रथम पीएचडी की पूरी जानकारी होना आवश्यक है. और इसके लिए आप किसी से पूछ भी सकते हो या फिर इन्टरनेट (Internet) द्वारा भी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Advertisements
क्या है डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (What is Doctor Of Philosophy) –
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी एक उच्चतम शैक्षिक डिग्री होती है जिसे आप किसी भी यूनिवर्सिटी (University) द्वारा प्राप्त कर सकते हैं. पीएचडी किसी को प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च शैक्षिक डिग्री है. पीएचडी एक उन्नत शैक्षिक डिग्री है जिसे विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित किया गया है. पीएचडी विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर (Profesor) या शोधकर्ता के रूप में कैरियर (Carrier) की शुरुआत के लिए एक आवश्यकता बन गई है। यह एक ऐसी डिग्री है जिसे अनुसन्धान के लिए सम्मानित किया जाता है जो की यह दर्शाता है की अब उम्मीदवार को स्वतन्त्र रूप से अनुसन्धान का संचालन करने की योग्यता है. बहार देशो में अर्थात विदेशों में पीएचडी अर्थात डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी को सर्वोत्तम डिग्री माना जाता है अर्थात पीएचडी को सबसे बड़ी डिग्री माना जाता है.
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी के लिए योग्यता (Qualification for Doctor Of Philosophy) –
सभी उम्मीदवार जो पीएचडी डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं. उन्हें सर्वप्रथम किसी भी विषय में और किसी भी सरकारी या प्राइवेट इंस्टिट्यूट (Private Institute) से मास्टर की डिग्री (Masters Digri) प्राप्त होनी चाहिए उसके बाद ही वे उस विषय में पीएचडी कर सकते हैं. पीएचडी को पूरा करने के लिए लगभग तीन वर्ष लग जाते हैं.
Advertisements
पीएचडी के लिए प्रमुख 10 इंस्टिट्यूट्स (Top 10 best institutes for PHD) –
एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडाटाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्चइंस्टिट्यूट ऑफ जेनेटिक इंजीनियरिंग बडू – कोलकाताइंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोरकेसीजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजि, चेन्नईजवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीइंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड प्रोफेशनल स्टडीज, कोलकाताजामिआ मिल्लिआ इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्लीचैन्नई मैथमेटिकल इंस्टिट्यूटइंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (आईएसआई)
पीएचडी की तैयारी के लिए कुछ आसान तरीके (Some easy tips for preparation PHD) –
अपने सब्जेक्ट पर ध्यान दें (Focus on your subject) –
अगर आप पीएचडी (PHD) करने की सोच रहें हैं तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने विषय पर ध्यान होगा जिससे आप पीएचडी करने की सोच रहें हैं, अर्थात जिन विषयों से आपने ग्रेजुएशन (Graduation) या पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) की है. ये विषय आपके लिए पीएचडी करने के लिए बेस हैं अगर आप इन विषयों को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं, समझते हैं तो आपको पीएचडी करने में आसानी होगी.
Advertisements
पीएचडी पास स्टूडेंट्स से बात करें (Talk with PhD passes Students) –
जब आप पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) करने की सोचते हैं तो उसके लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ आप इस बात पर भी ध्यान दें कि आप किसी पीएचडी पास करें हुए व्यक्ति से मिलें. आपके परिवार में, आस-पड़ोस में या रिश्तेदारी में कई लोग ऐसे होंगे हैं जो पीएचडी कर चुके होंगे. तो आप उनसे मिलें और मिलकर पीएचडी की पूरी जानकारी प्राप्त करलें. इससे आपको बहुत मदद मिलती है. आप उनसे बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वे आपको अच्छा सुझाव दें सकते हैं क्योंकि वे पीएचडी कर चुके हैं. इसलिए कोशिश करें कि आप ऐसे लोगो के संपर्क में रहें.
अच्छे कॉलेज का चयन करें (Select a best collage) –
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की तैयारी में इस बात का भी अवश्य ध्यान दें की आप एक अच्छे से अच्छे बेस्ट कॉलेज का चयन करें, जी हाँ अगर आप अच्छे कॉलेज का चयन करते हैं तो आपके लिए उतनी ही सुविधा होगी, इसलिए कोशिश करें कि कॉलेज का चयन करने में कोई जल्दबाजी ना करें.
पीएचडी करने वाले सभी विद्यार्थी अगर दिए गए सभी तरीको के अनुसार अपनी तैयारी करते हैं तो अवश्य ही पीएचडी करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. अभी टिप्स आपको पीएचडी कि तैयारी में व पीएचडी की जानकरी प्राप्त करने मदद करते हैं.
पीएचडी से सम्न्बधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न उत्तर –
प्रश्न1 – पीएचडी क्या है?
उत्तर – पीएचडी एक उच्चतम व सर्वोच्च शैक्षिक डिग्री है, जिसे आप किसी भी यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर सकते हैं, पीएचडी करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है.
Advertisements
प्रश्न2 – पीएचडी का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – पीएचडी का पूरा नाम डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी है.
प्रश्न3 – पीएचडी के लिए शैक्षिक योग्यता क्या चाहिए?
उत्तर – पीएचडी के लिए आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है.
प्रश्न4 – पीएचडी करने के बाद क्या कर सकते हैं?
उत्तर – पीएचडी करने के बाद आपके लिए जॉब के अवसर खुल जाते हैं, पीएचडी करने के बाद शिक्षा लाइन में जा सकते हैं या आप एक प्रोफेसर बन जाते हैं।
By-Internet
No comments:
Post a Comment