Thursday, December 1, 2016

मल्टीमीडिया

मल्टीमीडिया (बहुमाध्यम) अंग्रेजी के multi तथा media शब्दों से मिलकर बना है। Multi का अर्थ होता है 'बहु' या 'विविध' और Media का अर्थ है 'माध्यम'। मल्टीमीडिया एक माध्यम होता है जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियों को विविध प्रकार के माध्यमों जैसे कि टैक्स्ट, आडियो, ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो आदि का संयोजन (combine) कर के दर्शकों/श्रोताओं (audience) तक पहुँचाया जाता है।

आजकल मल्टीमीडिया मीडिया का प्रयोग अनेक क्षेत्रों जैसे कि मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण (Multimedia Presentation), मल्टीमीडिया गेम्स (Multimedia Games) में बहुतायत के साथ होता है क्योंकि मल्टीमीडिया किसी वस्तु के प्रस्तुतीकरण का सर्वोत्तम साधन है।

मल्टीमीडिया का व्यावसायिक प्रयोग

रचनात्मक उद्योगों में - रचनात्मक उद्योग ज्ञान, कला, मनोरंजन, पत्रकारिता आदि के लिये मल्टीमीडिया का प्रयोग करते हैं।

व्यापार में - व्यापारी विज्ञापन के लिये मल्टीमीडिया का प्रयोग करते हैं।

खेल तथा मनोरंजन में - यह तो हम सभी जानते हैं कि खेलों के लिये वीडियो गेम्स के रूप में मल्टीमीडिया का प्रयोग अत्यन्त लोकप्रिय है। सिनेमा जैसे मनोरंजन के क्षेत्र में स्पेशल इफैक्ट देने के लिये मल्टीमीडिया का प्रयोग किया जाता है।

शिक्षा के क्षेत्र में - विद्यार्थियों को आसानी के साथ कम से कम समय में शिक्षा प्रदान करने के लिये मल्टीमीडिया एक वरदान साबित हुई है।

ये तो मल्टीमीडिया के प्रयोग मात्र कुछ ही उदाहरण हैं वरना आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं होगा जिसमें मल्टीमीडिया का प्रयोग न किया जाता हो।

मल्टीमीडिया का इतिहास

संभवत अखबार ही पहला जनसंपर्क माध्यम था, जिसमें मल्टीमीडिया का प्रयोग हुआ। 1895 में मारकोनी ने बेतार रेडियो संदेश भेजा था, फिर 1901 में टेलीग्राफ का प्रयोग रेडियो के द्वारा शुरु हुआ, आज भी रेडियो तंरग ऑडियो प्रसारण में प्रयोग हो रहा है।
हो जैसेकि -

-    मेसेज ( Message )

-    संकल्पना

-    शब्द

-    एनीमेशन

-    श्रव्य

-    दृश्य या

-    कोई अन्य जानकारी

इन सभी मेसेज या जानकारियों को आप सबके साथ आसानी से बाँट हो. उदहारण के लिए समझने कि आप किसी कंपनी के बॉस है और आपने कंपनी के लिए कोई नया प्रोजेक्ट बनाया है और आप उसे सबको बताना चाहते हो तो आप हर कर्मचारी के पास तो जा नही सकते तो आप उन्हें प्रेजेंटेशन रूप में बुलाओगे और उनको किसी विडियो के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से सारी बात समझाने की कोशिश करोगे. यही मल्टीमीडिया है.  ...

मल्टीमीडिया और उसके कार्य 

नोट : यहाँ ध्यान दें कि आप अकेलें ने अनेक कर्मचारिओं को संचार के माध्यम से कोई मेसेज या जानकारी को प्रसारित किया है.

ये तो मल्टीमीडिया का छोटा सा उदहारण है किन्तु इसी तरह अगर आप देखो सभी न्यूज़ चेंनेल, टेलीविज़न, अख़बार, इन्टरनेट या रेडियो इत्यादी. ये सभी मीडिया के संसाधन है और सभी एक साथ अनेक लोगो तक जानकारी को पहुंचाते है. तो इस तरह मल्टीमीडिया अपना कार्य करता है.

Ø  जानकारी का प्रकार ( Type of Information ) :

अब बात आती है कि मेसेज या जानकारी किस प्रकार की हो सकती है? वैसे तो आपकी जानकारी किसी भी फॉर्मेट में हो सकती किन्तु अगर दिखा जाएँ तो ये सभी निम्न भागो में समाहित हो जाती है.

·         व्यवसायिक (Commercial ) : आपके बिज़नस कार्यो से सम्बंधित जो आप शेयर मार्किट इत्यादि जगह पर अधिक इस्तेमाल करते हो.

Multimedia and Its Works

·         फिल्म या चलचित्रित (Film ) : इसके माध्यम से हम या तो मनोरंजन के जरिये या स्क्रीन पर देखने वाली जानकारी को प्राप्त कर पाते है.

·         लिखित ( Writing ) : इसमें मुख्यतः बुक, अखबार या कोई विज्ञापन का पेज इत्यादि आते है.

·         इन्टरनेट संबंधी ( Websiteइसके माध्यम से हम एक कंप्यूटर या मोबाइल के जरिये पूरी दुनिया के साथ आसानी से जुड़ जाते है.

ये सभी साधन एक ही काम आते है और वो है लोगो तक जानकारी पहुँचाना और इसके अनेक प्रकार होने की वजह से ही इसे मल्टीमीडिया कहा जाता है.  

अब हमने ये जान लिया कि मल्टीमीडिया क्या होता है और इसमें किस तरह की जानकारी का संचार किया जाता है तो अब ये बात आती है कि मल्टीमीडिया के वे कौन कौन से प्रकार है जिनकी मदद से जानकारी को बनाया जाता है और किस रूप में लोग उसे प्राप्त कर पाते है.

Type of Multimedia Information

Ø  मल्टीमीडिया के प्रकार ( Multimedia ke Prakar ) :

मल्टीमीडिया के कार्य करने के तरीको को देखते हुए इसे मुख्यतः 3 भागों में बांटा गया है.

1.       प्रिंट मीडिया ( Print Media / Graphic Media ) : जैसाकि आपको नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें जो जानकारी मिलती है या जिसे आगे प्रसारित करना होता है वो लिखित रूप में या छपाई के रूप में मिलती है. इसके भी 2 प्रकार होते है.

·         लिखित ( Text ) :प्रिंट मीडिया के पहले प्रकार में जानकारी को लिखित रूप में हमतक पहुँचाया जाता है. उदहारण के लिए समझे कि आप अपनी कार्यक्षेत्र के लिए कोई विजिटिंग कार्ड (Visiting Card ) बनवाना चाहते है तो आप उसमे अपना और अपने कार्यक्षेत्र का नाम, मोबाइल नंबर, अपने कार्यक्षेत्र की जानकारी और अपने अपने ईमेल एड्रेस को डालोगे. ये सभी जानकारी लिखित रूप में होती है और यही फिर उस व्यक्ति तक पहुँचती है जिसको आप ये कार्ड देते हो.

·         चित्रित ( Image ) :चित्रित मीडिया में आप चित्र के माध्यम से जानकारी को समझ जाते हो, इसके उदहारण के लिए आप चुनाव के दिनों को याद करें, जहाँ आप सिर्फ चुनाव चिह्न की मदद से ही समझ जाते हो कि ये चिह्न किस नेता का है और आपको किस पार्टी के कार्यकर्ता को अपना बहुमत देना है.

Ways of Communication

2.       डिजिटल मीडिया ( Digital Media / Audio Video Production ) : डिजिटल मीडिया को प्रसारित करने के लिए भी 2 प्रकार होते है –

·         ऑडियो ( Audio ) :ऑडियो जानकारी का सबसे अच्छा माध्यम है रेडियो, इसके अलावा म्यूजिक इत्यादि भी इसी में आते है. कहने से तात्पर्य ये है कि आप कोई भी आवाज सुनते हो वो ऑडियो मीडिया में आती है. इसका इस्तेमाल सॉफ्टवेर बनाने में भी बहुत किया जाता है.

·         विडियो ( Video ) :विडियो जानकारी में आप प्रतिदिन टेलीविज़न पर समाचार देख सकते हो या इसके अलावा किसी फिल्म इत्यादि भी विडियो मीडिया का ही हिस्सा होती है.

3.       इन्टरनेट या कंप्यूटर के द्वारा बने गई मीडिया ( Computer / Internet Media ) : मल्टीमीडिया के प्रकार का अगला हिस्सा है कंप्यूटर या इन्टरनेट इसेCGI भी कहा जाता है.

·         CGI ( Computer Generated Imagery ) :इसके कंप्यूटर ग्राफ़िक भी कहा जाता है और इसमें मुख्यतः एनीमेशन (Animation ), कंप्यूटर से बनाये गये  V fx और S fxइत्यादि आते है.

ये सब मल्टीमीडिया की आधारभूत जानकारी है जिनके आधार पर आप मल्टीमीडिया और उसके कार्यों को आसानी से समझ सकते हो. मल्टीमीडिया के प्रकार संचार के प्रसारण की भिन्नता को दिखाते है और बताते है कि हर प्रकार के लिए अलग तरह से सक्षम होना जरूरी है.

By-Wikipedia

1 comment: